वसीयतनामा(will),इच्छापत्र।
दोस्तों, आज हम वसीयत के विषय मे चर्चा करेंगे कि वसीयत क्या है ,ये कैसे ओर क्यो बनाई जाती है, इसका क्या महत्व है ओर कानून में इसकी क्या वैधानिकता है आदि ।
वसीयत एक कानूनी दस्तावेज होता है जिसमें संपत्ति के मालिक के मृत्यु के बाद उनके कारोबार और संपत्ति को उसके वारिसों में बांटी जाती है। संपत्ति रखने वाला व्यक्ति अपने life में कभी भी वसीयत में changes कर सकता है। जिसके नाम वसीयत है वह वसीयत कराने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी प्रापटी और व्यवसाय का उत्तराधिकारी हो जाता है।हम सभी वसियत की अवधारणा से अवगत हैं. लेकिन हम वसियत तैयार करने की परेशानियों के चलते सोचते हैं कि एक वसियत तैयार करने की आवश्यकता उन लोगो को है जिनके पास अधिक धन और संपत्ति है।
यह भी एक धारणा है कि आपको बीमारी या बूढ़े होने पर केवल एक वसियत लिखने की ज़रूरत है, क्यूँ कि लोग केवल बीमारी या बुढ़ापे की वजह से ही मरते हैं। वसियत तैयार करने के लिए कोई सही या गलत उम्र नहीं है।जो व्यक्ति स्वस्थ दिमाग का हो और वयस्क हो यानी उसकी आयु 18 साल से अधिक की हो, वह वसीयत स्वयं बना सकता है।वसीयतनामा प्राधिकृत और अप्राधिकृत हो सकता है। अप्राधिकृत वसीयतनामा सामान्य लोगों द्वारा लिखवाया जाता है, जबकि प्राधिकृत वसीयतनामा, सैनिक, वायुसेना और नौसेना में काम करने वाले लोग उस समय लिखवाते हैं, जिस समय ये लोग वास्तव में युद्ध जैसे हालात से रूबरू होते रहते हैं।
एक अच्छी वसीयत बनाने के लिए हमे निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए-
1. वकील से सलाह -वैसे तो आप खुद भी एक वसियत तैयार कर सकते हैं लेकिन मेरी यह सलाह है कि आप किसी वकील से परामर्श करें, ताकि भविष्य में किसी भी तकनीकी या कानूनी समस्याओं से बचा जा सके ।
2. अपनी परिसंपत्तियों की एक सूची तैयार करें - आपको अपनी सभी संपत्तियों की एक सूची तैयार करनी चाहिए. आप केवल स्वयं-प्राप्त संपत्तियों की ही वसीयत कर सकते हैं, पैतृक संपत्ति का नहीं । आपकी संपत्ति चाहे वह चल हो या अचल और चाहे वह देश में हो या विदेश में आप सबसे पहले उन संपत्तियों को वर्गीकृत कर ले। यदि आप संपत्ति में संयुक्त साझेदार हैं तो केवल विभाजित हिस्सा या ऐसी संपत्ति में ब्याज की ही वसीयत की जा सकती है।
3. अपनी पूरी जानकारी प्रदान करें - वसियत बनाते समय आपको अपने नाम, उम्र, के संबंध में आपके स्थायी खाता संख्या (पैन) या आपके आधार कार्ड पर अंकित जानकारी ही प्रदान करनी चाहिए. आपको उन व्यक्तियों के पूर्ण नाम और विवरण का भी उल्लेख करना चाहिए जिनको आप वसियत करना चाहते हैं।
4. एक निष्पादक नियुक्त करें - आपको अपने वसियत में एक निष्पादक की नियुक्ति भी करनी होगी। एक निष्पादक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपकी इच्छा के अनुसार आपकी संपत्ति को प्रशासित करता है और विभाजित करता है। निष्पादक को कानूनी औपचारिकताओं और वसीयतकर्ता की इच्छा के अनुसार वसीयत को निष्पादित करना चाहिए।
5. बकाया ऋण और देनदारियों - वसियत बनाते समय आपको अपने सभी ऋण दायित्वों पर विचार करना चाहिए । किसी भी बकाया देनदारियों के मामले में, आपको स्पष्ट रूप से लाभार्थी को संपत्ति के वितरण से पहले संपत्ति से मिलने वाली देनदारियों को चुकाने का प्रावधान करना चाहिए।
6. डॉक्टर का प्रमाण पत्र - यह सुनिश्चित कर लेने के लिए कि कोई भी वसियत को इस आधार पर चुनौती नहीं दे सके कि वसीयतकर्ता चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं था। उचित होगा कि आप एक चिकित्सक से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करे जिसमे उल्लेख हो कि आप दिमागी तौर पर स्वस्थ है और आपने जो लिखा है उसे समझने में सक्षम है ।
7. वसीयत की सुरक्षा - बस एक वसीयत लिखना पर्याप्त नहीं है, आपको उसे सुरक्षित निगरानी में रखने और उचित निष्पादन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आपको अपनी वसीयत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी वसीयत का पंजीकरण कराना अति आवश्यक है, ताकि वसीयत के साथ छेड़छाड़ ना हो सके, उसे नष्ट या चोरी न किया जा सके।
वसियत के संबंध में कुछ बाते जो हमे जान लेनी चाहिए-
1.वसीयतनामा लिखने के लिए किसी भी स्टाम्प पेपर की जरूरत नहीं होती है, इसे सादा कागज पर भी लिख या लिखवा सकते है।
2. वसीयतनामा कानूनी और तकनीकी भाषा में हो यह जरूरी नहीं है। वसीयतनामा से लिखवाने वाले की मंशा जाहिर होती है कि किस तरह से वह अपनी मृत्यु के बाद अपनी संपत्ति का वितरण चाहता है। यदि वसीयत लिखवाने वाले की मंशा स्पष्ट है तो फिर कोई तकनीकी शब्द या व्याकरण की शुद्धता मायने नहीं रखती है।
3. वसीयत बनाने के बाद, वसीयतकर्ता खुद वसीयत को रद्द कर सकता है यदि वह अपने द्वारा किए गए संपत्ति के निपटान या विभाजन से संतुष्ट नहीं है तो वह वसीयत रद्द कर वसीयत को अमान्य बना देगा और इसे अब लागू करने योग्य नहीं माना जाएगा।
4. जो व्यक्ति वसीयत लिख रहा है उसके उस पर हस्ताक्षर होने चाहिए। तथा इसमें दो गवाहों के प्रमाण भी लगते हैं, यानी उन्हें भी हस्ताक्षर करने होते हैं। इसका अर्थ यह है कि इस दस्तावेज में किए गए हस्ताक्षर सच में उसी व्यक्ति के हैं, जिसने वसीयतनामा बनाया या बनवाया है।
5. यदि किसी संपत्ति के मामले में एक से ज्यादा बार वसीयत लिखी गई है और वसीयतनामा लिखाने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसकी मृत्यु से ठीक पहले अंतिम बार जो वसीयत लिखाई गई है वही मान्य है।
6. इसी प्रकार से यदि किसी वसीयत में एक से ज्यादा दो बार एक ही संपत्ति का विवरण और वह दो लोगों को दी गई है तो इसमें अंतिम नियम प्रभावी होगा।
7. कोई वसियत सशर्त भी हो सकती है। यह घटनाओं के होने या न होने पर बनाया जा सकता है। फिर भी यदि कोई हालात अवैध या अनैतिक है तो इसे निष्प्रभावी मान लिया जाता है। यदि किसी स्थिति में यह कानून के किसी प्रावधान के विपरीत है और नीतियों के खिलाफ है तो इस वसीयतनामे को अवैध मान लिया जाता है।
8. जिस व्यक्ति के नाम वसीयत लिखी गई है, यदि वह लिखवाने वाले के पहले ही चल बसता है तो ऐसे में वसीयतनामा निष्प्रभावी हो जाएगा। इसलिए यह सुझाव दिया जाता है कि एक की बजाय दो नाम वसीयतनामा में लिखाए जाएं अर्थात मेरे गुजर जाने के बाद संपत्ति रमेश के नाम की जाएं और यदि रमेश भी न रहे तो संपत्ति दिनेश को दें।
9. दो या दो से अधिक लोग भी संयुक्त वसीयतनामा लिख सकते हैं। यदि वसीयतनामा संयुक्त है और यदि लिखने वाले दोनों लोगों की मृत्यु के बाद प्रभावशील होना है तो इस प्रमाण-पत्र को किसी भी एक सदस्य के रहने तक नहीं सौंपा जा सकता। यहां तक कि दोनों में से कोई भी एक यह लिखा हुआ वसीयतनामा निरस्त भी कर सकता है।
10. दो या उससे अधिक लोग मिलकर एक परस्पर सहमति वाला वसीयतनामा लिखवा सकते हैं। इसमें वसीयत बनवाने वाले एक-दूसरे के नाम संपत्ति कर जाते हैं।
11. वसीयतनामा लिखवाने वाला व्यक्ति एक एग्जीक्यूटर नियुक्त कर सकता है। यदि वसीयत में लिखा है कि बकाया वसूलना है, या कर्ज चुकाना है या प्रॉपर्टी की साज-संभाल की जाना है तो यह काम एग्जीक्यूटर/ एडमिनिस्ट्रेट करेगा। यदि वसीयत में एग्जीक्यूटर का नाम नहीं है तो एडमिनिस्ट्रेटर कोर्ट नियुक्त कर सकती है।
12.प्रोबेट (वसीयतनामा की सर्टिफाइड कॉफी) ही वसीयत का साक्ष्य होता है। प्रोबेट की एप्लीकेशन कोर्ट में की जाती है और कोई भी रिश्तेदार आपत्ति होने पर, उसे चुनौती दे सकता है। प्रोबेट के बारे में स्थानीय समाचार-पत्र में जानकारी देना जरूरी होती है।
13. वसीयतनामा लिखवाने वाले की मौत पर वसीयतनामा एग्जीक्यूटर या फिर कोई उत्तराधिकारी प्रोबेट की मांग कर सकता है। अदालत इस तरह के मामलों में उत्तराधिकारियों से पूछती है कि क्या उनको इस वसीयतनामे पर कोई आपत्ति है। यदि कोई आपत्ति नहीं रहती है तो अदालत उनको उक्त प्रोबेट सौंप देती है। प्रोबेट कोर्ट द्वारा प्रमाणित किया जाता है। प्रोबेट ही वसीयतनामा की प्रामाणिकता सिद्ध करता है। इसके बाद ही वसीयत प्रभावशील होती है।
अगर आपको यह लेख पसंद हो तो आप अपने सगे सम्बन्धी ओर दोस्तो को शेयर करे।
English Translate--Friends, today we will discuss about the will, what is a will, how and why it is made, what is its importance and what is its validity in law, etc.
A will is a legal document in which after the death of the property owner, his business and property are distributed to his heirs. A person possessing property can make changes in his will at any time in his life. After the death of the will, whose name is a will, becomes the successor of his property and business. We are all aware of the concept of wealth. But due to the difficulties of preparing Vasati, we think that the people who have more wealth and wealth need to prepare a Vasiyat.
There is also a belief among people that you need to write a will only when you are sick or old, because people die only because of illness or old age. There is no right or wrong age to prepare a vassal. A person who is of a healthy mind and is an adult, ie, more than 18 years of age, can make a will himself. The testament can be authorized and unauthorized. The unauthorized will is written by ordinary people, while the authorized testament is written by people working in the military, air force and navy at a time when these people are actually dealing with war-like situations.
To make a good will, we should keep in mind the following things-
1. Advice to a lawyer - You can also prepare a fee yourself, but I recommend that you consult a lawyer, so that any technical or legal problems can be avoided in the future.
2. Prepare a list of your assets - You should prepare a list of all your assets. You can only inherit self-acquired assets, not ancestral property. Whether your property is movable or immovable and whether it is in the country or abroad, you should first classify those assets. If you are a joint partner in the property, only a divided share or interest in such property can be bequeathed.
3. Provide your complete information - At the time of making the fee, you should provide the information related to your name, age, your permanent account number (PAN) or your Aadhaar card. You should also mention the full names and details of the persons to whom you wish to recover.
4. Appoint an executor - You must also appoint an executor in your capacity. An executor is someone who administers and divides your property according to your will. The executor should execute the will according to the legal formalities and the will of the testator.
5. Outstanding debts and liabilities - You should consider all your debt obligations when making a loan. In the case of any outstanding liabilities, you should explicitly make a provision to repay the liabilities received from the property prior to the distribution of the property to the beneficiary.
6. Doctor's certificate - to ensure that no one can challenge the occupation on the basis that the testator was not medically fit. It would be appropriate that you get a certificate from a doctor which mentions that you are mentally healthy and able to understand what you have written.
7. Protection of a will - Just writing a will is not enough, you need to keep it under safe watch and ensure proper execution. It is therefore advisable that you must register your will to ensure the safety of your will, so that the will is not tampered with, destroyed or stolen.
Some things we should know about Vasiyat -
1. No stamp paper is required to write a testament, it can be written or written on plain paper also.
2. It is not necessary that the will be in legal and technical language. The intention of the author of the will is to show how he wants to distribute his property after his death. If the intent of the will is clear, then the accuracy of any technical word or grammar does not matter.
3. After making a will, the testator himself can cancel the will if he is not satisfied with the disposal or division of the property he has done, he will cancel the will and make the will invalid and it will no longer be considered unenforceable.
4. The person who is writing the will must be signed. And it also takes the evidence of two witnesses, that is, they have to be signed as well. This means that the signature in this document is really from the person who made or got the will.
5. If a will has been written more than once in the case of a property and the will of the testator dies, then the last will written just before his death is valid.
6. Similarly, if a will is given more than twice the description of the same property and it is given to two people, then the final rule will be effective.
7. Any condition may also be conditional. It can be created when events occur or do not occur. However, if a situation is illegal or immoral, it is considered ineffective. If in any case it is contrary to any provision of law and is against the policies, then this will is considered invalid.
8. If the will has been written in the name of the person, if he / she lives before the person who wrote it, then the will will be nullified. Therefore, it is suggested that instead of one, two names should be written in the will, ie after my passing, the property should be in the name of Ramesh and if Ramesh is not there then give the property to Dinesh.
9. Two or more people can also write a joint testament. If the testament is joint and if it is to take effect after the death of both the persons who wrote the testament, then this certificate cannot be handed over to either of the members. Even one of the two can cancel this written will.
10. Two or more people can write a mutually agreed testament. In this, the property will be taxed in the name of each other.
11. A person writing a will can appoint an executive. If the will states that the arrears are to be recovered, or the debt is to be paid or the property is to be maintained, then this work will be done by the Executive / Administrator. If the will is not named in the will then the Administrator can appoint a court.
12. Probet (certified coffee of testament) is the evidence of the will. The application of probate is made in the court and any relative can challenge it, if objected. It is necessary to give information about probate in the local newspaper.
13. On the death of the author of the testament, the testator executive or any heir may seek probate. The court asks the heirs in such cases whether they have any objection to this will. If no objection remains, the court hands over the said probate to them. The probate is certified by the court. Probate proves the authenticity of the will. Only after this the will is effective.
If you like this article, then share it with your relatives and friends.
Comments
Post a Comment